प्रतिज्ञा के एक्टर ठाकुर सज्जन सिंह उर्फ अनुपम श्याम का निधन, 63 की उम्र में ली अंतिम सांस ।
TV सीरियल ' प्रतिज्ञा ' में सज्जन सिंह का किरदार निभाने वाले अनुपम श्याम नहीं रहे , लगान व स्लमडॉग मिलिनेयर जैसी फिल्मों में भी किया काम अनुपम श्याम (Anupam Shyam) को टीवी सीरियल मन की आवाज प्रतिज्ञा में ठाकुर सज्जन सिंह की भूमिका से काफी शोहरत मिली थी…